छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नंबर प्लेट में पदनाम लिखने वाहनों पर पुलिस ने की कार्यवाही

भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग बलराम हिरवानी के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा के नेतृृत्व में आज को यातायात के दुर्ग क्षेत्र प्रभारी श्रीमती श्रुति सिंह, भिलाई 03 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र श्रीवास्तव एवं यातायात के समस्त टैगो मोबाईल एवं समस्त पेट्रोलिंग पार्टी तथा शहर के 10 थाने पुरानी भिलाई, खुर्सीपार, छावनी, सुपेला, दुर्ग, मोहन नगर, पुलगांव, भिलाई नगर, भिलाई भ_ी के 1$4 बल की संयुक्त टीम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर लाल पट्टी या पदनाम, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले कुल-138 के विरूद्ध एवं तीन सवारी चलने वाले कुल-109 के विरूद्ध तथा मोटर सायकल में सायलेंसर मोडीफाई कर वाहन चलाने बाईकर्स के कुल-03 एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 12 गाडी चालको के विरूद्ध धारा 184 के तहत कार्यवाही की गई साथ ही काली फिल्म लगा कर वाहन चलाने वाले 03 वाहन जप्त किये गये। इस प्रकार पूरे जिले में शहर एवं देहांत क्षेत्र में कुल-471 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

अपील वाहन चालको से अपील है कि वे अनुशासित होकर वाहन चलाये, सुरक्षित चले एवं दूसरे को भी सुरक्षित चलने दें तथा यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत के लिसे यातायात द्वारा जारी वाट्सअप नंबर (9479192029) पर सूचना/जानकारी दे सकते है।

Related Articles

Back to top button