भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) कोविड19 से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया हाट बाजार में किया मास्क वितरण और लोगो को मास्क पहनने का निवेदन किया National Students Organization of India (NSUI) launched awareness campaign to protect Kovid 19 and distribute masks in Haat Bazaar and requested people to wear masks
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) कोविड19 से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया हाट बाजार में किया मास्क वितरण और लोगो को मास्क पहनने का निवेदन किया
पांडातराई nsui ने बाजार में जा के आम लोगो को कोविड 19 से बचाव के लीये मास्क वितरण किया बाजार में जा के आम लोगो व व्यपारी को मास्क वितरण कर के अपने आप व अपने परिवार के सुरक्षा को लेकर जागरूक किया nsui के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लोगो को जागरुक करने के लिये बताया कि हर हफ्ता nsui के द्वारा लोगो के बीच मे जा कर जागरूकता अभियान चलाएगी इसके लिये अलग अलग छेत्र में टीम बनाई है वह टीम लोगो को जागरूक करने हर एक बाजार में इस अभियान को आघे ले के जायेगी पांडातराई nsui के इस अभियान में सददाम खान पूर्व जिला अध्यक्ष nsui जिला महासचिव राजेश ठाकुर कालेज अध्यक्ष बशित खान नगर अध्यक्ष नीलकमल साहू उपाध्यक्ष रमाकांत चंद्रवंशी चंदू चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी झड़ी राम अजय यादव जिला नगर सचिव जतिन पटेल प्रदीप साहू पुष्पेंद्र पटेल सीटू बंजारे