श्री राम मंदिर भूमिपूजन पर करे द्वीपप्रज्वलित प्रियांशु सिंह प्रखण्ड सह संयोजक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेरला।
श्री राम मंदिर भूमिपूजन पर करे द्वीपप्रज्वलित प्रियांशु सिंह प्रखण्ड सह संयोजक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेरला।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेरला के प्रखण्ड सह संयोजक प्रियांशु सिंह बताया की 5 अगस्त को अयोध्या भगवन श्री राम जी के मंदीर के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है ।
यह हमारे जीत का प्रतीक बन्ने जा रहा है विगत 500 वर्ष से भी अधिक वर्ष तक विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के संघर्ष करने के बाद तथा लाखो की संख्या मे राम भक्तो के बलिदान के बाद हम सभी को राम जन्मभूमि की पावन धरा प्राप्त हुई है हम सभी मिलकर 5/8/2020 को शाम 6:00 बजे से अपने अपने घरो मे दीपक जला कर अपने नगर क्षेत्र भारत माता की पवित्र भूमि को जगमगाना है भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण हेतु भुमिपुजन होने जा रहा है हम वहा नही जा सकते लेकिन घर मे रहकर ही खुशी जरूर मना सकते है मै आप सभी से पुन: निवेदन करता हु आप सभी अपने अपने घरो मे दीपक अवस्य जलाए
हम सभी की यह स्वाभाविक इच्छा थी कि हम भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भी ऐसी ही भावना थी , हमने ऐसा सोचा भी था । किंतु वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है।
माननीय प्रधान मंत्री इस ऐतिहासिक प्रसंग पर अयोध्या आकर श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ 5 अगस्त से है
भविष्य में किसी उचित अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यज्ञ में सभी राम भक्तों को सम्मिलित होने का अवसर मिले , यह प्रयास अवश्य होगा ।
प्रियांशु सिंह
बेरला प्रखण्ड सह संयोजक
बजरंगदल
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651