प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा गरीब असहाय को दो माह का राशन समिति के पदाधिकारी द्वारा दिया गया

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा गरीब असहाय को दो माह का राशन समिति के पदाधिकारी द्वारा दिया गया। अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर
सभी धर्मो से बड़ा होता है दान
धर्म(सहायता करना) इस बात को सिद्ध करते हुए प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा लगातार कोरोना काल मे पीड़ित गरीब परिवारों का सतत यथासंभव सहयोग किया जा रहा है, इसी सहयोग व सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए,अखंड ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा आज दिन शनिवार को कोरोना की वजह से आर्थिक रूप से परेशान व पीड़ित (नाम, पता व पहचान गुप्त रखा गया है) को अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए दो माह का पर्याप्त भोजन,राशन,सब्जी फल फूल व बरसात के निकट समस्या को देखते हुए छाते का प्रबंध किया गया हैऔर साथ ही उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार के समस्या का मिल कर समाधान सहित सहयोग देने का दिली आश्वासन भी दिया,इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अजय शर्मा,उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,संयोजके प्रेमचंद शर्मा,कोषाध्यक्ष सोमेश शुक्ला, संतोष शर्मा,कमलेश कुमार शुक्ला,निशु तिवारी व महिला प्र. की उपाध्यक्ष मोहिनी शुक्ला व ललिता शर्मा मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित थे