ईद-उल-जुहा (बकरीद) एवं राखी पर्व को दृष्टिगत रखते नगर पंचायत पंडरिया में सबेरे 8 बजे से 11 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति
ईद-उल-जुहा (बकरीद) एवं राखी पर्व को दृष्टिगत रखते नगर पंचायत पंडरिया में सबेरे 8 बजे से 11 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति
कवर्धा, 30 जुलाई 2020। नगर पंचायत पण्डरिया क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 33 कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर आम जनों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत पण्डरिया क्षेत्र में दिनांक 26 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि 12 बजे से दो अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा बाजार बंद रखने संबंधी आदेश जारी किया गया था।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) एवं राखी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए
लगाई गई रोक में आंशिक छुट देते हुए दिनांक 31 जुलाई 2020 एवं एक अगस्त 2020 को सबेरे 8 बजे से 11 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। यह आदेश केवल उपरोक्त उल्लेखित तिथियों के लिए होगा। पूर्व आदेश की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।