छत्तीसगढ़
कांकेर पुलिस को मिली सफलता

कांकेर ब्रेकिंग- कांकेर पुलिस को मिली सफलता,,,,ट्रक में गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,,,,जगदलपुर से ट्रक में नारियल की बोरियों के बीच रायपुर की ओर लेकर जा रहे थे 69 छोटे- बड़े पैकेट गांजा,,,,,तौल के बाद के बाद तय किया जाएगी गांजा की कुल कीमत,,,,,अनुमति कीमत 20 लाख रुपये अधिक आंकी जा रहीं,,,, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी.