पेड़ पर टीशर्ट का फंदा बना युवक ने लगाई फांसी- A young man hanged a tree tshirt

पेड़ पर टीशर्ट का फंदा बना युवक ने लगाई फांसी
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
मारो ग्राम पुटपुरा निवासी हेमंत कुमार वर्मा पिता चैत कुमार वर्मा ( 20 ) ने अपने ही खेत के मेड़ में स्थित पलाश के पेड़ में टीशर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली । सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने मारो पुलिस को इसकी सूचना दी । मारो पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उसे नवागढ़ भेजा और पोस्टमार्टम पश्चात लाश परिजनों को सौंप दिया गया । मारो पुलिस ने मर्ग कायम किया है । इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेंद्र कश्यप ने बताया कि मृतक हेमंत वर्मा ह रविवार की रात करीब 8-9 बजे स घर से निकला था , जो रात में वापस घर आया कि नहीं घर वाले को भी से पता नहीं चला । सोमवार की सुबह अ करीब 6-7 बजे मृतक का चाचा राजेंद्र कुमार जब खाद डालने खेत से गए तो हेमंत की लाश पलाश के पेड़ पर लटकी हुई थी
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप कलिंग मो 9098647395