कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र बुधवार से लगने वाले लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र बुधवार से लगने वाले लॉकडाउन को लेकर रायपुर पुलिस ने पुरे नगर निगम सीमा के अंदुरूनी और बाहरी इलाको में सुरक्षा को लेकर खासी तैयारी की है….साथ ही शहर की जनता से अपील की है कि शहर में अनावश्यक न घुमें और फालतु घुमने वालो के खिलाफ कडाई से पेश आने की चेतावनी जारी की है…. *रायपुर पुलिस ने शहर के सभी 22 थानो में 33 चेकिंग पाइंट बनाये है जिनमें 25 अदरूनी और 8 आउटर इलाको में बनाये गये चेकिंग पाइंट शामिल है*… *पुलिस के आलाधिकारियो ने नगर निगम सीमा के अंदर लगातार दिन और रात में ड्रोन से पेट्रोलिंग करवाने की तैयारी की है इसके लिए करीब 20 ड्रोन किराये पर लिये गये है*…साथ ही सभी थानो के 30 पेट्रोलिंग समेत एक-एक स्पेशल कोविड पेट्रोलिंग के जरिये सभी इलाको में लगातार गश्त करने के निर्देश दिये है….शहर के सभी आठ सीएसपी को इलाको का नोडल अधिकारी नियुक्त कर अपने अपने संभाग में मुस्तैदी से मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिये है….इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियो के साथ अभद्रता करने वालो के खिलाफ कडी वैधानिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है…. (ज्योतिष कुमार सबका संदेश डॉट कॉम)