शादी का सांझा देकर दैहिक शोषण करने वाला पुलिस गिरफ्त में
शादी का सांझा देकर दैहिक शोषण
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जाजगीर
जांजगीर संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थना चौकी पंतोरा आकर लिखित आवेदन पेश किया की आरोपी अनुराग बंजारे के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर साथ लेकर चला गया एवं पीड़िता के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 174/ 2020 धारा 366 367 506 भादवी 04 06 पाक पास्को एक्त कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक दिनेश्वरी नंद के निर्देशन में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक विनोद मंडावी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मो. तारीक हरीश एवं उनकी टीम द्वारा विवेचना में प्रकरण में आरोपी अनुराग बंजारे पिता बलीराम 20 वर्ष सकिन बिरगहनी ब थाना बलौदा के घर में दबिश देकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड माननीय विशेष न्यायालय हां फास्ट्रेक कोर्ट जांजगीर भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद मंडावी प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक तारीख हरीश प्रधान आरक्षक अरुण कुमार सिंह आरक्षण सुधीर साहू आरक्षक संत कुर्रे राजेंद्र कहरा महिला आरक्षक राम कुमारी मार्को का सराहनीय योगदान रहा
किसी प्रकार की खबरों व किसी प्रकार शिकायत की सूचना देवे आपका नाम गोपनीय रहेगा 9425569117