मुख्यमंत्री के महत्त्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की शुभारंभ दिनांक 20/07/2020 को पूरा छत्तीसगढ़ में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200719-WA0033.jpg)
आप समस्त कृषक भाइयों एवं बहनों को आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की
मुख्यमंत्री के महत्त्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की शुभारंभ दिनांक 20/07/2020 को पूरा* छत्तीसगढ़ में। किया जा रहा है इसी कड़ी में दिन सोमवार दिनांक 20/07/2020 को* समय 2.30 बजे ग्राम पंचायत बोडेगांव व समय 3 बजे ग्राम पंचायत नंदकट्टी ग्राम पंचायत ढाबा 4 बजे पर कार्यक्रम शुभारंभ करने जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री निर्मल कोसरे जिला पंचायत सभापति श्रीमती पुष्पा यादव, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन ब्लॉक प्रभारी रज्जाक खान एवं ब्लाक के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेगें उक्त कार्यक्रम पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं धन्यवाद अर्पित रज्जाक खान कार्यकारी अध्यक्ष ब्लाक दुर्ग ग्रामीण अहिवारा विधानसभा व लोकेश साहू नंदकट्टी
ब्लाक उपाध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन सँयुक्त महामंत्री दुर्ग ग्रामीण अहिवारा विधानसभा ,कुबास सिंहा गौठान अध्यक्ष ,सुश्री प्रतिभा देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत बोडेगाँव,
सबका संदेश के लिए रवि सेन बोडेगाव दुर्ग की खबर