छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एचआरडीसी में नेटवर्क मेंटेनेंस एवं एडमिनिस्ट्रेशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इंकास विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास केन्द्र के मॉडेक्स लैब में मॉडेक्स प्रोजेक्ट्स पैकेज-145 के तहत नेटवर्क मेंटेनेंस और एडमिनिस्ट्रेशन पर 13 से 17 जुलाई तक पांच अद्र्ध दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंकास, सी एंड आईटी, इन्स्ट्रूमेंटेशन तथा परियोजनाएँ विभागों से 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी वर्किंग प्रोफेशनल्स थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक और रूचिपूर्ण सत्रों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मेसर्स ब्रिज एंड रूफ द्वारा किया गया, जो मॉडेक्स पैकेज-145 के मुख्य वेंडर हैं, जिसे उनके चैनल पार्टनर मेसर्स डी जी माइक्रोट्रोनिक्स के माध्यम से संचालित किया गया। श्री क्षितिज सिंघई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य फैकल्टी रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन महाप्रबंधक प्रभारी (इंकास) के शंकर सुब्रमण्यन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नेटवर्किंग, स्विचिंग तथा आईपी अवधारणा की अनिवार्यता पर नेटवर्क पेशेवरों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम अगले सप्ताह 20 से 24 जुलाई, 2020 तक आयोजित करने की योजना है।

Related Articles

Back to top button