घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार जेल दाखिल

घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार जेल दाखिल
अजय शर्मा की रिपोर्ट
प्रार्थी हरी राम कश्यप पिता भिशम लाल उम्र२० वर्ष सकिन पामगढ़ का रिपोर्ट दर्जा कराया कि प्रार्थी रात्रि रात्रि में खाना खाकर अपने मोबाइल रियल मी एक्स को अपने बिस्तर में तथा रेडमी 6a मोबाइल को दीवाल पर चार्जिंग में लगाकर सो गया था सुबह करीबन 4:00 बजे सो कर उठा तो देखा प्रार्थी का दोनों मोबाइल घर में नहीं था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुभाग अधिकारी महोदय जांजगीर श्रीमती जिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी राजेश कुमार यादव पिता भुजबल यादव 26 वर्ष शौकीन शकीन भिलौनी को रात्रि में घूमते देखे जाने पर तलब कर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेने पर प्रार्थी हरिराम के घर से दो मोबाइल संदीप बांस के घर से एक मोबाइल तथा मनीष साहू के घर के समक्ष 4 नग एंड्रायड मोबाइल कीमती 35500 को जब तक कर अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है मुक्त करवा ही में उप निरीक्षक आर एल टोंडे थाना प्रभारी पामगढ़ एचएन ताम्रकार आर गिरीश साहू तुलसी यादव नितेश बस राजा रात रे का सराहनीय योगदान रहा है