छत्तीसगढ़

जांजगीर दैनिक सब्जी बाजार को लेकर वार्डवासी है परेशान , नगर के जिम्मेदार अधिकारी नही ले रहे संज्ञान ,हमेशा दिया जाता हैं आश्वासन,

जांजगीर दैनिक सब्जी बाजार को लेकर वार्डवासी है परेशान , नगर के जिम्मेदार अधिकारी नही ले रहे संज्ञान ,हमेशा दिया जाता हैं आश्वासन,

जांजगीर चाम्पा – कोरोना महामारी को देखते हुए इन दिनों वार्ड नम्बर 23 के वार्डवासी भयभीत हैं , दैनिक सब्जी बाजार को लेकर वार्डवासी आक्रोशित भी है, सब्जी बाजार को लेकर वार्डवासियो द्वारा आज तहसील कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौपा हैं, वार्ड के जनताओं ने ज्ञापन में कहा है कि इस बाजार को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाना था मगर आज तक दैनिक बाजार को शिफ्ट नही किया गया हैं, उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार नगर व जिले के आला अधिकारी ही हैं जिसका खामयाजा आज वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा हैं, दैनिक बाजार को एफसीआई के पास शिफ्ट होना था मगर इन दिनों उस स्थान पर गोबर के कण्डे थोपे जा रहे है , वार्डवासियों ने कहा कि इतने सालों में जांजगीर जिले के कितनो कलेक्टर आए और चले गए मगर आज तक दैनिक सब्जी बाजार की समुचित व्यवस्था नही की गई, वही नगरपालिका के अधिकारी भी आए और चले गए और तो और यहा तक के स्थानीय नेता भी इस ओर ध्यान देना और संज्ञान में लेना भी छोड़ दिया हैं , ऐसा नही हैं कि यहा छोटे से बड़े कांग्रेस व भाजपा के नेताओं को पता नही हैं , सभी नेता और नगर व जिले के आलाधिकारियों को यह बात पता है कि दैनिक सब्जी बाजार की समस्या यहा लगातार बड़ रहा हैं सभी अधिकारी सिर्फ आश्वासन के सिवाए और कुछ नही देते है वही अपना पल्ला झाड़ लेते हैं , इसी तरह जांजगीर नगर के वार्डवासी मूलभूत सुविधा से वंचित होते जा रहे है,हाल ही में कोविड 19 को देखते हुए दैनिक सब्जी बाजार को जिले और नगर के आला अधिकारियों द्वारा जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में लगाने को कहा गया था और वही दैनिक सब्जी बाजार लगता था , मगर अब सब्जी बाजार फिर से वही पुरानी जगह पर सब्जी बाजार लगने लगा है ,जिसको लेकर वार्डवासी चिंतित हैं, वार्डवासियों ने कहा हैं कि कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है इससे हम सब भयभीत हैं विशेष रूप से वार्ड नंबर 23 को इससे ज्यादा खतरा है, दैनिक सब्जी बाजार अगर पूर्व स्थान पर बैठाया जाता हैं तो इससे कोरोना महामारी के संक्रमण का प्रभाव वार्डवासी एवं स्कूल के बच्चों पर अतिशीघ्र पड़ सकता हैं,स्कूल परिसर सामने ही है, वही वार्डवासियों के आने जाने के रास्ते पर दैनिक सब्जी बाजार की दुकाने लगाई जाती हैं,यह स्थान दैनिक सब्जी बाजार के लिए छोटा है,सब्जी मार्केट के लिए यह जगह उपयुक्त नही है,रास्ते में बैठने के कारण मोहल्ले के अंदर या बाहर आने-जाने के लिए प्रतिदिन बातचीत झगड़ा झंझट होते रहता हैं हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे होगा वही बाजार के आसपास नर्सरी स्कूल,कन्या स्कूल,बच्चों के शिक्षा वाहनो को आने जाने में परेशानी होती हैं,अब देखना यह होगा कि जांजगीर नगर की सरकार दैनिक सब्जी बाजार को सुचारू रूप से व्यवस्थित करती है जिससे आम जनता व वार्डवासियों को इन परेशानियों से निजात मिल सके ,

Related Articles

Back to top button