गौ माता की सड़क दुर्घटना से बोखलाए बजरंगी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200710-WA0083.jpg)
गौ माता की सड़क दुर्घटना से बोखलाए बजरंगी
दिनांक 09/07/20 को बीते रात बेरला हसदा मेंन रोड में अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पर बैठी गौ माताओ के ऊपर निर्मम तरीके से ट्रक चढ़ाकर फरार हो गया था जिसके जानकारी मिलते ही बजरंगी नितेश सोनी व टीम गाड़ी पकड़ने की प्रयास में लगी रही परन्तु सफलता नही आई जिसके आक्रोश से बजरंगी द्वारा थाना बेरला में शिकायत कर जानकारी दिया गया जिससे वाहन चालक समेत गाड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ गयी जिसको लेकर बेरला बजरंग दल पुलिस थाना बेरला प्रभारी जी को ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया व गाड़ी no से जानकारी की गाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश की नही बल्कि महाराष्ट्र की है जिनसे बजरंगियो में सक बना की कही न कही गौ तस्करी भी हो रही है ऐसा हमारा कहना है किंतु हम पूर्ण प्रूफ नही कर सकते
जिसकी जांच कर आप उचित कार्यवाही करने की कृपा करें निरन्तर देखा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में अब गौ तस्करी चल रही है व साथ ही गौ मालिक के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि रास्ते मे छोड़ देते है कहि कुछ दुर्घटना हुआ तो पहुच जाते है पैसा लेने इन सब मांगो को लेकर आज ज्ञापन सौपा गया इस दौरान मुख्य रूप से बजरंगी नितेश सोनी, साकेत सिंह राजपूत, शनि देवांगन, प्रियांशू सिंह सह संयोजक,युगल सेन, लालू साहू, युराज साहू,राहुल सोनवानी, व बेरला बजरंगियो की उपस्थिति रही