भाजपा नेत्री अर्चना पोर्ते के नेतृत्व मे भाजपा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही से प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि नुकसान पर पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा राशि प्रदाय करने की मांग
रिपोर्टर:प्रयास कैवर्त/चंद्रसेन पटास्कर
जिला :-गौरेला पेंड्रा मरवाही
भाजपा नेत्री अर्चना पोर्ते के नेतृत्व मे भाजपा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही से प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि नुकसान पर पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा राशि प्रदाय करने की मांग,
गौरेला -पेंड्रा-मरवाही मे अप्रैल माह में दिनांक 23-4-20 से 3 दिनों तक रुक कर हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांव में रहने वाले ग्रामीणों के सैकड़ों घरों को भारी नुकसान पहुंचाया था जिससे दर्री, सपनी, खंता, बरवासन, मेढ़का , तौली ,घुम्माटोला, भस्कुरा, मसूरीखार, डोंगरिया जैसे दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीण प्रभावित हुए असमय हुई इस ओलावृष्टि ने न सिर्फ गेहूं चने की फसल को नुकसान पहुंचाया साथ ही ग्रामीणों द्वारा लगाई गई सब्जियां भी बुरी तरह प्रभावित हुई इसके साथ साथ सामान्य से काफी बड़े आकार की ओलावृष्टि ने कच्चे घरों में रहने वाले ग्रामीणों के आप पर बुरी तरह चकनाचूर कर दिए इसके साथ ही सीमेंट की चादरों से बनाए गए खबर तो पूरी तरह ही नष्ट हो गए,