Uncategorized

परिसीमन का खमियाजा भुगत रहे ग्राम हीरापुर के किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा से हो रहे वंचित, ग्राम प्रधान हेमलाल वर्मा ने एक बार फिर संभाला मोर्चा 

परिसीमन का खमियाजा भुगत रहे ग्राम हीरापुर के किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा से हो रहे वंचित, ग्राम प्रधान हेमलाल वर्मा ने एक बार फिर संभाला मोर्चा 

डोंगरगढ- एक बार फिर ग्राम हीरापुर का मामला सामने आए हैं , वैसे तो ग्राम हीरापुर का मामला लगातार आता ही रहता है, पर इस बार

 

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ का मामला है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी 2020- 21 से 2022- 23 के अंतर्गत अधिसूचना 22-6-2020,नंबर- 4049 के परिशिष्ट पेज नंबर -21 के अनुसार ग्राम हीरापुर को ग्राम पंचायत-

 

मक्काटोला में दर्शाया गया है और उसमें धान का सिंचित बीमा होना दर्शाया गया है, परंतु जब किसान बीमा कराने के लिए बैंक जा रहे हैं तो बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर हीरापुर का पंचायत गोविंदपुर दिखा रहा है,इसके साथ ही साथ ग्राम हीरापुर में सिलेक्ट का ऑप्शन में कोई फसल नहीं दर्शाया जा रहा है,अब ऐसे में कोई भी बैंक वाले ग्राम हीरापुर का फसल बीमा नहीं कर सकते। अब इस स्थिति में पूरे गांव के किसान का फसल बीमा रुक जाएगा ।जबकि हमारे प्रधानमंत्री महोदय जी का यह निर्देश है कि इसमें कोई भी गांव अथवा कोई भी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित नहीं होना चाहिए। यह सारे मामले का पता ग्राम हीरापुर एवं ग्राम पंचायत मक्काटोला के प्रधान हेमलाल वर्मा को चला तो वे तत्काल सारे दस्तावेज लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ को सूचना दिया एवं निवेदन किया कि समय रहते अति शीघ्र इस समस्या को गंभीरता पूर्ण लेते हुए दूर करने की कृपा करें, उसके बाद परम आदरणीय एसडीएम साहब ने प्रधान हेमलाल वर्मा को या आश्वासन दिया है की अति शीघ्र यह समस्या दूर कर दी जाएगी। हेमलाल वर्मा ने यह भी कहा है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर किसानों की समस्या हल नहीं होता तो वह कलेक्टर साहब,आदरणीय कृषि मंत्री जी ,आदरणीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके किसानों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। प्रधान हेमलाल वर्मा ने कहा कि पता नहीं हीरापुर के साथ ही ऐसा बार बार क्यों होता है 2017 में जब अकाल पड़ा सभी गांव में बीमा मिला परंतु हीरापुर के साथ अन्याय हुआ और हीरापुर के साथ ही साथ 11 गांव के किसानों को बीमा नहीं मिला जिसकी लड़ाई अभी तक जारी है , और अभी वर्तमान में 2019 खरीफ फसल का बीमा आसपास के लगभग सभी गांव में प्राप्त हुआ ,यहां तक ग्राम पंचायत मुख्यालय मक्काटोला में फसल बीमा का राशि दिया गया परंतु उसके आश्रित ग्राम -हीरापुर के किसानों को एक रुपये की भी राशि नहीं मिला जिससे किसान बहुत ही ज्यादा निराश हैं। ग्राम हीरापुर के प्रधान हेमलाल वर्मा ने यह विश्वास जताया है कि डोंगरगढ़ के प्रशासन इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जल्दी से जल्दी इसका रास्ता निकालेगा।

Related Articles

Back to top button