Uncategorized

रतनपुर सहकारी बैंक के प्रबंधक को नही लगता कोरोना संक्रमण से डर पैसे लेने आए किसानो के लिए कोविड गाइड लाइन के अनुसार नही बनाई  गई व्यवस्था

रतनपुर -जिला सहकारी बैंक रतनपुर में कोविड गाईड लाइन का खुला उल्लंघन, शाखा प्रबंधक ने झाड़ा पल्ला

रतनपुर। नगर के मुख्य चौक में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की रतनपुर शाखा में इन दिनों किसानो के लिए पैसे अपने खाते से निकालने में किसानों को भयंकर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
विदित हो कि मानसून के आते ही किसान खेती के कामो में व्यस्त हो जाते हैं जिसके लिए उन्हें पैसे की आवश्यकता पड़ती है।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव न्याय योजना के तहत मिलने वाले बोनस , KCC की रकम के लिए अभी किसानों की भारी भीड़ इन दिनों सहकारी बैंक में उमड़ रही है।
जंहा कोविड नियमों की इन दिनों खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही है न किसी को मास्क दिया जा रहा है न ही सेनेटाइजर की व्यवस्था है और तो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही कराया जा रहा है 
इस सबन्ध में शाखा प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने ने यह कह कर पल्ला झाड़ दिया कि हमने नोटिस लगाई है नियमों के पालन करने हेतु, किसान कम पढ़े लिखे रहते है उन्हें यह नोटिस कौन समझायेगा इस प्रश्न पर उन्होंने मौन साध लिया।
शाखा प्रबंधक के इसी उदासीन रवैये से हमेशा यंहा आने वाले कम पढ़े लिखे किसान परेशान रहते है।
शाखा में जगह की भी कमी है इस ओर जिला सहकारी बैंक प्रबंधन को कई बार अवगत कराया जा चुका है कि बैंक को कही और दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए परन्तु अब तक इस ओर ध्यान नही दिया गया है।
किसान नेता वादिर खान से इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया अभी नव नियुक्त जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी से इस विषय मे बात कर जल्द से जल्द इन शाखा हेतु अन्य जगह की व्यवस्था कराई जाएगी तथा किसानों को होने वाली परेशानियों को दूर करने हेतु पूरा प्रयास किया जाएगा

Related Articles

Back to top button