छत्तीसगढ़

दहेज लोभियों द्वारा प्रताणित करने का सिकायत

दहेज लोभियों द्वारा प्रताणित करने का सिकायत अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर थाना चंद्रपुर
आवेदिका मीनाक्षी उर्फ प्रीति तिवारी द्वारा शिकायत आवेदन पत्र के जांच पर से दिनांक 2-7-2020 प्राथिया रिपोर्ट दर्ज चंद्रपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जांच में 11-7-2019 को प्रार्थी के पति ओंकार चोबे ससुर दिलीप चोबे शारदा चोबे ग्राम पेंडरवा निवासी द्वारा दहेज में कम समान कि बात कहकर मारपीट गाली गलौज करने एवम् प्रताणित करने के सम्बन्ध में शिकायत किया गया है प्रकरण में आवेदन पत्र का अवलोकन तथा कथनों पर से आवेदिका को अनावेदक गण कन दहेज की बात पर से प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 55/2020 धारा 498 ए 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवम् अति. पुलिस अधीक्षक संतोष महतो मधुलिका सिंह के निर्देशन मे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके मार्ग दर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कारवाही में थाना प्रभारी रजत नाग लक्ष्मण खूंटे एवम् थाना स्टाप का योगदान रहा

Related Articles

Back to top button