छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आगंनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित
DURG:-एकीकृत बाल विकास परियोजना अहिवारा अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु पिटौरा 01, अहिवारा वार्ड 03 एवं आगंनबाड़ी सहायिका पद हेतु ढाबा 01 में नियुक्ति हेतु 16 जुलाई से 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। यह पद केवल महिलाओं के लिए है जो इस वार्डध्ग्राम की स्थानीय निवासी हो तथा आयु 18 से 44 के मध्य होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन का प्रारूप कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय अहिवारा से उपरोक्त निर्धारित तिथि में प्राप्त किया जा सकता है एवं आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से जमा किया जा सकता है। उपरोक्त तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अन्य जानकारी हेतु परियोजना अहिवारा से सम्पर्क कर सकते है।