छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के समक्ष अन्तागढ़ के बीजेपी 150 कार्येकर्ता महिलाओं एवं पुरुष कांग्रेस मे शामिल
मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के समक्ष अन्तागढ़ के बीजेपी 150 कार्येकर्ता महिलाओं एवं पुरुष कांग्रेस मे शामिल ।। 1 जुलाई को अन्तागढ़ के विधायक के जन्मदिन पर भारतीय
जनता पार्टी को नाराजगी एवं पूछपरख नही होने से भारतीय जनता पार्टी के 150 महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार
राजेश तिवारी के समक्ष मेस अन्तागढ़ विधायक कार्येलाये पहुँच कर शामिल हुए जिन्हें स्थानीय विधायक अनूप नाग ने तिलक व फुल माला पहना कर स्वागत किया।