छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीन घंटे हुई झमाझम बारिश से इस्पात नगरी तरबतर निचली बस्तियों के घरों में घुसा पानी, भीगा सामान नाले में तब्दील रही सड़क व गलियां

BHILAI:-तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से आज इस्पात नगरी तरबतर हो गई। कामकाजी लोगों को लगातार हो रही बारिश के चलते गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई। वहीं शहर के अनेक निचली बस्तियों में बारिश का पानी घरों में घुसने से रोजमर्रा की जरुरतों वाली सामान भीग गए।

इस्पात नगरी सहित आसपास के इलाके में आज सुबह 9 बजे के आसपास शुरु हुई बारिश लगभग तीन घंटे तक अनवरत बरसती रही। मुसलाधार बारिश के पानी शहर के कई घरों में घुस गया। वहीं कामकाजी लोगों को दफ्तर पहुंचने में भी खासी दिक्कत हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचली बस्तियों के रहवासियों को बारिश के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाके की सड़क व गलियों में पानी प्रवाहित होकर घरों में घुसने लगी। इससे घर में रखे सामान भीग गए। लोगों को घर से पानी निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे के बाद बारिश कम होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।

काली घटाओं के छा जाने के बाद जब बारिश शुरू हुई उस वक्त कमकाजी लोग दफ्तर आदि जाने की तैयारी में थे। लेकिन एक बार शुरू हुई तेज बारिश के थमने का आसार नजर नहीं आने पर कामकाज के सिलसिले मे बाहर जाने वालों को रेनकोट पहनकर निकलना पड़ा। सड़कें व गलियों में घुटने तक पानी बहने से दुपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी।

भिलाई टाउनशिप में बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था काफी हद तक ठीक रहने से यहां के रहवासियों को उतनी अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन पटरी पार में केम्प, सुपेला, खुर्सीपार जैसे क्षेत्र की कई कालोनियां जलमग्न हो जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश की रफ्तार काफी तेज होने से भिलाई-3 चरोदा निगम क्षेत्र में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

नाले में तब्दील रही सड़क व गलियां

तीन घंटे से भी अधिक मुसलाधार बारिश के चलते शहर की आवाजाही वाली सड़क और गलियां नाले के स्वरुप में दिखी। निकासी नालियां बारिश के चलते मलबे से भर गई, इससे निकासी व्यवस्था पर असर पड़ा। फोरलेन सड़क पर भी सुपेला चौक, पावर हाउस चौक तथा डबरापारा तिराहे के पास पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। नवविकसित कालोनियों की आधी अधूरी सड़कों में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई।

Related Articles

Back to top button