छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युवाओं को नशा नहीं करने प्रनाम ने दिलवाई शपथ विश्व नशा मुक्ति दिवस पर पवन केसवानी ने परिचर्चा की

BHILAI:-विश्व नशा मुक्ति दिवस पर सामाजिक संस्था प्रनाम ने भिलाई के विभिन्न वार्डों के युवाओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई ! कोरोना संक्रमण काल के कारण शारीरिक दुरी के नियम के साथ केम्प-1 क्षेत्र में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी द्वारा शराब,गांजा,सिगरेट व गुटखा के व्यसन से होने वाले भयानक नुकसान से सम्बंधित युवाओं के मध्य परिचर्चा की ! इस दौरान विशेषकर युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन और उसकी शुरुआत पर भी चर्चा करते हुए इनसे होने वाले शारीरिक और मानसिक विकार पर भी प्रकाश डाला गया !

यह विशेष आयोजन प्रबुद्ध नागरिक मंच द्वारा केम्प-1 वृंदा नगर, सार्वजानिक जिम के प्रांगण में किया गया ! विश्व नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित इस परिचर्चा से प्रभावित होकर तकऱीबन 100 युवाओं ने स्वस्फूर्त होकर नशे के विरुद्ध सार्वजनिक शपथ ली गई ! जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के अलावा वी नवीन कुमार,शंकर राव,कृष्ण राव,हरीश कुमार,सुरेश कुमार,गोपाल,वी राजा,खिलेश,यू अनिल,वी दिनेश कुमार,अभिषेक,वेंकट,अजय,सागर कुमार,किरण,सागर,संतोष कुमार,चिन्ना बाबू,पी गौतम,वाई नरेश,गणेश,आकाश,साई,जगदीश,सौरभ,धनंजय,पवन कल्याण, शिव, रामू, मधु, ललित,वासु, मोनु, महेश, फारुख, संजय, मधु, ई हरीश, ई भास्कर, गप्पू राजा आदि शामिल थे !

Related Articles

Back to top button