CM Sai On ED Raid: ‘कई लोग जेल में हैं और कई लोग अंदर जाने की तैयारी में’, भूपेश बघेल पर ईडी की कार्रवाई के बीच सीएम साय का बड़ा बयान


रायपुर: CM Sai On ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सोमवार सुबह ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी दबिश दी है। इसके अलावा भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के घर भी दबिश दी गई है। इतना ही नहीं ईडी की टीम ने भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और सांसद चुनाव लड़ चुके राजेंद्र साहू के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमार कार्रवाई की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के घर पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के समर्थन में उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुंचे और ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
ED नियमित रूप से अपना काम कर रही : सीएम साय
CM Sai On ED Raid: वहीं अब इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, सबको मालूम है कांग्रेस की जो 5 साल की सरकार थी उसमे तरह-तरह के स्कैम और घोटाले हुए हैं। उन्ही सब घोटालों की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही है। कई लोग जेल के अंदर भी हैं और कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं। ED नियमित रूप से अपना काम कर रही है। इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है। कांग्रेस के लोग प्रदेश सरकार पर दुर्भावना पूर्ण आरोप लगा रहे हैं , ये पूरी कार्रवाई ईडी की है। सीएम साय ने आगे कहा कि, आप भी अंदाजा लगा सकते हैं ED केंद्रीय एजेंसी है और उसमें प्रदेश का कोई लेना-देना नहीं है।
रायपुर: CM विष्णु देव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी पर कहा
“सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे।
इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं…
ED की जांच चल रही है
इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है…”#Raipur #ED… pic.twitter.com/udg0H8xIXX
— IBC24 News (@IBC24News) March 10, 2025
इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है…”


