छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम के दल ने रोका.छेका के तहत् डेयरियों का किया गया निरीक्षण संचालाकों पर 5 सौ से 5 हजार तक लगाया गया जुर्माना

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग का अतिक्रमण दल आज आजाद वार्ड कचहरी वार्ड के विजय नगर में तीन डेयरियों में जांच की गई। तीन डेयरियों में मवेशी नहीं मिले। संचालाकों द्वारा उसे खुले में छोड़ दिया गया था। निगम की टीम ने तीनों डेयरियों का सत्यापन कर उन पर जुर्माना लगाया। कार्यवाही के दौरान शिव शर्मा अपने टीम के साथ मौजूद थे। राज्य शासन द्वारा रोका.छेका योजना के अंतर्गत शहर के मवेशी मालिकों से संकल्प पत्र भरवाया गया है कि वे अपने मवेशी को खुला नहीं छोडेंगेए गंदगी नहीं करेगें।

उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त द्वारा निगम सीमा क्षेत्र में संचालित डेयरीध् पशुपालन संचालकों को राज्य शासन के निर्देशानुसार रोका.छेका अभियान के लिए पशुओं को घर में ही बांधकर रखने हेतु संकल्प पत्र भरवाया गया है। इसके तहत् उन्होनें निगम के तीनों जोन में पशुपालकोंए और पशुओं की उपलब्धता की जांच और जानकारी के लिए अधिकारियोंध्कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

इसके अंतर्गत आज शिव शर्मा के नेतृत्व में टीम आजाद वार्ड सूर्योदय नगर में राजा डेयरी राजदीन यादवए तथा सुभाष नाहटा के यहॉ मवेशियों की जांच की गई। इसके अलावा कचहरी वार्ड में डोमनसिंह चंद्राकर के यहॉ निरीक्षण किया गया। तीनों डेयरियों में मवेशी नही मिले। टीम द्वारा राजा डेयरी को 5000 रु0ए डोमनसिंह चंद्राकर को 1000 रु0ए तथा सुभाष नाहटा को 500 रु0 जुर्माना किया गया।

इसी प्रकार रोका.छेका योजना के अंतर्गत बाजार प्रभारी अधिकारी थानसिंह एवं सहा0राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान द्वारा नयापारा में मनीराम यादवए बघेरा में पवन यादवए पचारी पारा के डेयरी में मवेशी तो पाये गये परन्तु उनमें रेडियम नहीं लगाया गया था इसलिए उन्हें 100 रु0 से 200 रु0 तक जुर्माना किया गया। इसके अलावा आस.पास के बस्ती में मवेशी रखने वाले पशुपालकों को हिदायत दिया गया कि वे अपने मवेशी को खुले में ना छोड़ेंए साथ ही मल.मूल नालियों में ना बहायें अन्यथा नियमों के अधीन कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button