Air India flight Riyadh carrying 139 Indians landed in Delhi | एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से रियाद से दिल्ली पहुंचे 139 भारतीय, अगले सप्ताह का ये है प्लान | nation – News in Hindi


मिशन वंदे भारत के तहत विदेश से भारतीय को वापस लाया जा रहा है.
रविवार को सऊदी अरब के रियाद से 139 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट AI 926 दिल्ली में पहुंची. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, रियाद से 139 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं.
Air India flight AI 926 from Riyadh carrying 139 Indians has just landed in Delhi: Dr S Jaishankar, External Affairs Minister #VandeBharatMission https://t.co/gipMHnsDbX pic.twitter.com/5w5jwY08K6
— ANI (@ANI) May 10, 2020
खाड़ी देशों से भारतीयों को लाना प्राथमिकता
खाड़ी देशों में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए यहां के भारतीयों को स्वदेश प्राथमिकता पर लाया जा रहा है. सऊदी अरब में भारतीय राजदूत औसाफ सईद ने शुक्रवार को कहा कि रियाद से कोझीकोड की उड़ान में 152 यात्रियों को ले जाया गया. सईद ने कहा कि इस विमान में अधिकतर ऐसे श्रमिक थे, जिन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अपनी नौकरी खो दी थी.
अगले सप्ताह 4 उड़ानों की व्यवस्था
सऊदी अरब स्थित भारतीय मिशन भारतीयों को ले जाने के लिए अगले सप्ताह चार उड़ानों की व्यवस्था कर रहा है. इनमें सोमवार को रियाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी शामिल है. सऊदी अरब से भारत के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और तेलंगाना जाने वाले लोगों के लिए 16 मई के बाद अलग-अलग उड़ानों की योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः-
12 मई से चलेंगी कुछ यात्री ट्रेनें, जानें कब और कैसे होगी बुकिंग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 11:12 PM IST