विधायक रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत बाबू सेमरा में बनने वाले हाई स्कूल भवन का शिलान्यास किया

राजा ध्रुव -जगदलपुर -विधायक रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत बाबू सेमरा में बनने वाले हाई स्कूल भवन का शिलान्यास किया जिसकी लागत 75 लाख 23 हजार रुपये है इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और पेयजल हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इसीलिए हमने इस वित्तीय वर्ष में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन नये हाई स्कूल भवनों के निर्माण हेतु सवा दो करोड़ से भी ज्यादा की राशि उपलब्ध करवाई है जिसमें की आपके ग्राम पंचायत में भी सर्वसुविधायुक्त हाई स्कूल के निर्माण की मंजूरी मिली है जिससे कि इस क्षेत्र के बच्चों को कहीं और पढने जाने की परेशानी नहीं होगी अब आपके ग्राम पंचायत में हाई स्कूल की सुविधा उपलब्ध होगी।
ग्राम पंचायत बाबू सेमरा में सर्वसुविधायुक्त हाई स्कूल भवन के निर्माण पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया है।
हाई स्कूल भवन के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा महामंत्री अनवर खान ,हेमू उपाध्याय, जनपद सदस्य एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी, सांसद प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शहनवाज़ खान,एजाज़ अहमद जनपद सदस्य इंद्रा राव,सरपंच उषा नाग,उप सरपंच गोपाल नाग वरिष्ठ कांग्रेसी सूर्य नारायण राव ,विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया एवं लोकनिर्माण विभाग एवं जनपद पंचायत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।