बेमेतरा संबलपुर में फल फूल रहा अवैध कारोबार देसी शराब का कारोबार जमकर चल रहा है
बेमेतरा संबलपुर में फल फूल रहा अवैध कारोबार देसी शराब का कारोबार जमकर चल रहा है देव यादव
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर में देसी शराब का कारोबार जमकर चल रहा है प्रतिदिन सुबह से ही गांव में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है संबलपुर मैं देसी शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है देसी शराब का अवैध कारोबार जोरों पर है शराबियों से आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर आज तक नांदघाट पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है और बेखौफ होकर देसी शराब की बिक्री कर रहे हैं कड़ी कार्रवाई नहीं होता इसलिए गांव में शराब बेचने के लिए ठेकादार बैठे हुए हैं ग्रामीण क्षेत्र में नशे एवं जुआ का कारोबार फल-फूल रहा है धड़ल्ले से जारी इस अवैध कारोबार के गिरफ्त में युवा पीढ़ी आ रहे हैं नतीजतन क्षेत्र में चोरी जुआ की चपेट में आने का प्रभाव समाज पर पड़ रहा है युवा पीढ़ी को नशे एवं युवा की लत ने पूरी तरह से जकड़ लिया है सड़क किनारे शराबियों को नशे के धुत में पड़े देखा जा सकता है गांव में खुलेआम जुए का अड्डा बना हुआ है खेलने के लिए युवा वर्ग इकट्ठा होते हैं इसी तरह से नशेड़ियों को खुलेआम गांजा व शराब पीते देखा जा सकता है गांव की गली खोर व चौक चौराहे पर शराब एवं गांजा की उपलब्धता आसानी से हो जाती है जिससे छोटे-छोटे बच्चे भी नशा करने के आदी हो गए हैं नशे का कारोबार करने वाले अपना कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बेखौफ होकर कर रहे हैं खुलेआम शराब गांजा बेचा जा रहा है गांजा युवाओं को बर्बाद कर रहा है वही नशे की कारोबारी मालामाल हो रहे हैं गांव में बने भवनों बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय के पास शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है उस रास्ते से होकर गुजरने वाली महिलाओं को छिटकाशी का शिकार होना पड़ता है संबलपुर में दर्जन भर से ज्यादा लोगों के द्वारा किया जा रहा अवैध कारोबार का काम
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव ने फोन पर बात की
नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी (शिकायत मिली है जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी)
सबका संदेश न्यूज़ किया यादव की रिपोर्ट