छत्तीसगढ़

अमर अग्रवाल : सरकण्डा के संस्कार भवन में हुई बैठक में विप्रजनों ने भाजपा को जिताने का किया संकल्प। बिलासपुर को बनाएंगे अपराध मुक्त। विप्र जनों के आशीर्वाद के बिना पुरुषार्थ की प्राप्ति संभव नही। युवा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने भाजपा को जिताने विप्रजनों से मांगा आशीर्वाद।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
बिलासपुर। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने सरकण्डा के संस्कार भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ विप्र समाज की बड़ी बैठक में बिलासपुर को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प दोहराया, इस मौके पर उपस्थित विप्र समाज के प्रमुखों ने अमर अग्रवाल को विजय आशीर्वाद दिया।
अमर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सामाजिक व्यवस्था में लोगों का विकास तथा काम-धंधा, प्रगति ब्राम्हणों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बिना पुरुषार्थ की प्राप्ति संभव नहीं है। आने वाले 03 दिसम्बर के बाद विप्रजनों के आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। जनमानस को सुरक्षा की गारंटी हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी, कांग्रेस के संरक्षण में शहर में हो रही चाकूबाजी, गुण्डागर्दी, जमीन पर अवैध कब्जा करने का खुला खेल बंद कराया जाएगा। इससे पूर्व बेलतरा के भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने भाजपा से टिकट मिलने पर पार्टी का आभार व्यक्त किया।
सुशांत शुक्ला ने विप्रजनों से बिलासपुर से अमर अग्रवाल तथा बेलतरा से खुद के लिए आशीर्वाद मांगा।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वरिष्ठ विप्र प्रदीप शर्मा, संतोष तिवारी, प्रणव शर्मा, विजयधर दीवान, लोकेशधर दीवान ने बिलासपुर का खोया हुआ गौरव पुनः स्थापित करने के लिए भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने का आहा्रवान किया।
इसका छत्तीसगढ़ विप्र समाज ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर संस्कार भवन में बड़ी संख्या में विप्रजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button