छत्तीसगढ़

विधायक शिशुपाल शोरी ने ‘‘निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना’’

विधायक शिशुपाल शोरी ने ‘‘निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना’’ का पौधारोपण कर किया शुभारंभ
कांकेर वन विभाग कांकेर द्वारा निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना का विधायक शिशुपाल शोरी ने आज सिविल लाईन स्थित अपने निवास परिसर में पौधारोपण कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला

 

 

शोरी के साथ मुनगा पौधा का रोपण किया। निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना के शुभारंभ अवसर पर गुलमोहर, मुनगा, आम, पपीता इत्यादि पौधे का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विधायक शोरी ने कहा कि निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना से हर घर को मुनगा का पौधा मिलेगा, जिससे एनीमिया और कुपोषण में कमी आएगी तथा पर्यावरण में शुद्धिकरण होगा। छत्तीसगढ़ शासन की इस महती योजना का अधिक से अधिक लोंगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। विधायक शोरी ने जिले के अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना का लाभ उठाने की अपील किया है। विधायक शोरी ने इस अवसर पर निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय योजना के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।
इस अवसर पर जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान द्वारा विधायक शिशुपाल शोरी को पौधा भेंट किया गया तथा उन्होंने स्वयं विधायक परिसर में आम के पौधा का रोपण किया। शुभारंभ अवसर पर वन मण्डलाधिकारी कांकेर अरविन्द पी.एम. द्वारा भी पौधा रोपण किया गया।
घर बैठे पौधा प्राप्त करने हेतु बारदेवरी नर्सरी प्रभारी वनपाल श्रीमती शारदा मण्डावी के मोबाईल नंबर 75874-16315, सिंगारभाट नर्सरी प्रभारी वनपाल सांवत नरेटी का मोबाईल नंबर 94063-13911, वनपाल मुकुन्द सिंह नेताम का मोबाईल नंबर 62652-05066 और वनपाल मन्नूराम नेताम का मोबाईल नंबर 94242-92357 से संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में एसडीओ कांकेर एम.एस. नाग, वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.के. कलिहारी,, तारस सिन्हा, पत्रकारगण सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button