तीसरी बार जनप्रतिनिधि चयनित होने पर जताया आभार।।

तीसरी बार जनप्रतिनिधि चयनित होने पर जताया आभार
सबका संदेश , प्रदीप रजक कुंडा न्यूज , छत्तीसगढ़-समीपस्थ ग्राम बोड़तरा (खुर्द) में वहां के आम मतदातागण इस बरस के त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में श्रीमती फुलेश्वरी/ विजय चंद्राकर को ग्राम पंचायत बोड़तरा (खुर्द) से अपने सरपंच के रूप में चयनित कर अपना विश्वास जताया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि – इसके पूर्व दो पंचवर्षीय से ग्रामवासीगण प्रथम पंचवर्षीय में विजय चंद्राकर को वोट देकर जनपद सदस्य, द्वितीय पंचवर्षीय में होलीराम चंद्राकर को सरपंच के रूप में,
तथा तीसरी बार पुनः एक ही परिवार से उनके द्वारा ग्राम पंचायत वासियों के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर श्रीमती फूलेश्वरी/ विजय चंद्राकर को सरपंच पद के लिए जिताकर अपना विश्वास जताया है । कुंडा सबका संदेश प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान श्रीमती फुलेश्वरी ने बताया कि वह इस पंचवर्षीय में भी अपने पति एवं ससुर की भांति जनता के विश्वास में खरा उतरेगी । एवं सरकार एवं जनता के बीच कड़ी बनकर सरकार के विभिन्न जन हितैषी कार्यों को क्रियान्वित करने में अपना तन- मन -धन लगाएगी। वास्तव में इनका कार्यकाल जन हितैषी रहा है। तभी आज के इस वातावरण में लोग एक ही परिवार से तीन- तीन बार कभी जनपद सदस्य तो कभी सरपंच के रूप में चयनित कर अपना विश्वास जता रहे हैं।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100