छत्तीसगढ़

वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम पैलीमेटा सेवा सहकारिता समिति में हुवा भूमिपूजन

वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम पैलीमेटा सेवा सहकारिता समिति में हुवा भूमिपूजन
ज्ञात हो कि पैलीमेटा सहकारिता समिति में शौचालय की व्यवस्था नही होने से लघुशंका के लिए दूर जाना पड़ता था
जिला कांग्रेस महासचिव श्री राजेश पाल को बोनस वितरण के दौरान किसानो ने अपनी परेशानी से अवगत कराया
जिसे जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया था
जिसका श्री मति ममता राजेश पाल ने शौचालय निर्माण कार्य 5 लाख व 6 नग धान चबूतरा 12 लाख का निर्माण कार्य व
सेवा सहकारिता समिति साल्हेवारा में 6 नग धान चबूतरा 12 लाख की शासन प्रशासन के नियमो को पालन करते हुए दो मीटर गज का फासला बना सोसल डिस्चेंज कर श्री फल फोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया
साथ ही किसानों ने सोयाबीन बीज की कमी व खाद नही मिलने जी जानकारी दी

 


जिसे श्री मति पाल ने संबंधित अधिकारी को फोन कर जानकारी दी जल्द उपलब्ध कराने को कहा ईस मौके पर

 

 

प्रमुख रूप से रोहित सिह पुलस्त्य ,देवलाल पुलस्त्य, राधा मोहन दास वैष्णव,घूरेलाल नागवंशी, शेर सिंह मंडावी ,मनहरण साहू ,शुभम शर्मा, भारत सोनी,तहमीद खान कादरी ,परमात्मादास मानिकपुरी,भानु यादव,गौकरण, ढालेश्वर देवांगन, रिंकू पाण्डे, गफ्फार खान, लक्षमन विश्वकर्मा,व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button