छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चाइना सामान के विरोध में आकाशगंगा की दुकानों में की तोडफ़ोड़: पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

BHILAI:- चाईनीज सामान की बिक्री के विरोध में आज दोपहर को युवाओं का समूह आकाशगंगा सुपेला पहुंचा। चाईनीज सामान का बहिस्कार करने की मांग करते हुए इन युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पटाखे जलाकर विरोध करने के साथ ही चाईनीज मोबाइल कंपनियों के विज्ञापन बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया। दुकान पर लगे वीवो, ओप्पो, एमआई कंपनी के साइनबोर्ड को तोड़ दिया।

उग्र होते प्रदर्शन को देखकर व्यापारियों ने सुपेला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। प्रदर्शन रुकने के बाद सुपेला पुलिस ने तोडफ़ोड़ करने वाले युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सुपेला पुलिस के मुताबिक मामले में आकाश चौधरी, राजशेखर, बबलू, मोहित यादव, अरबाज खान व अंकुर रामटेके सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button