छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी ही बचाव है घर में रहें सुरक्षित रहें

अहिवारा सेटी दास
कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी ही बचाव है घर में रहें सुरक्षित रहें — कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार
अहिवारा नगर पालिका के पूरे वार्डों में छत्तीसगढ़ के

कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार के द्वारा संपूर्ण अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में मास्क एवं सैनिटाइजर कीट का वितरण किये किए गए उसी क्रम को बढ़ाते हुए अहिवारा के सभी वार्डों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा हर घरों में यह किट वितरण किया जा रहा है उसी संदर्भ में आज वार्ड नंबर 10 के सभी निवास में सैनिटाइजर और मास्क किट का वितरण किया गया और प्रत्येक घर के मुखिया को कांग्रेश कार्यकर्ताओं के द्वारा

 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उपाय बताये । नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने वार्ड क्रमांक 10

 

के प्रभारी रामपाल नाविक , नंदनी इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, धर्मदास अनुरागी, मुकेश पात्रे, यूनस मसीह ,राम सुजान कोरी, वाय पी ठाकुर, संगठन मंत्री सेंटी दास, युवा कांग्रेस नेता शेख बसर, परविंदर सिंह रंधावा, आदि के द्वारा नगर अध्यक्ष के आदेश अनुसार वितरण किया गया। इस मास्क एवं सेनीटाइजर किट को पाकर वार्ड क्रमांक 10 के वासियों ने क्षेत्र के विधायक छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button