भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त ,नदी नाले उफान पर
पाटन–मानसुन पहुचने के बाद से लगातार दो दिनो से हो रही भारी बारिश से पुरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ,पिछले दो दिन से पाटन क्षेत्र मे अनवरत बारिश जारी है , वर्षा के कारण अंचल के अधिकतर गांव मे जलभराव की स्थिति देखी गई है,साथ ही केसरा ,तरीघाट ,सोनपुर , सिपकोना,खम्हरिया ,डंगनिया भनसुली सहित पुरे क्षेत्र मे भारी बारिश दर्ज कि गई जिसके कारण रोजमर्रा के कार्य करने वाले लोगो ,खरीफ फसल कि तैयारी मे लगे किसानो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के जीवनदायिनी कहे जाने वाले खारून नदी का जलस्तर तेजी से बडा़ है,साथ ही तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले खोरपा नाला के उपर से पानी चल रहा ,जिससे अभनपुर सहित रायपुर,राजिम,धमतरी जाने वाले लोगो को भटकना पड़ रहा है,लगातार बारिश होने के कारण किसानो को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है,हल्कि वर्षा के साथ किसानो ने थरहा तो डाल दिया था तो वही बोता बोये किसान भी परेशान हो गये है,ज्यादातर हिस्सो मे बारिश के कारण पुरा खेत पानी पानी हो गया है , अत्यधिक पानी भरे होने के कारण किसानो को धान खराब होने का डर सता रहा है ।