छत्तीसगढ़

आज शहर के कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जगदलपुर शहर के हाता ग्राउण्ड में पहुंचकर ग्राउंड के कार्य का जायजा लिया।

जगदलपुर- राजा ध्रुव -आज शहर के कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जगदलपुर शहर के हाता ग्राउण्ड में पहुंचकर ग्राउंड के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित उप अभियंता एवं ठेकेदार से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा निर्माण कार्य को जुलाई अंत तक पूरा कर 15 अगस्त तक इस ग्राउंड को अनिवार्य रूप से लोकार्पण कराने के निर्देश दिए।
श्री बंसल ने निगम के अधिकारियों तथा ठेकेदार को ग्राउंड के कार्य के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के अलावा ग्राउंड की समुचित साज-सज्जा, पैंटिंग, फ्लड लाईट तथा प्रेक्टिस आदि की सभी सुविधाएँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ग्राउंड में घास लगाने तथा शौचालय आदि का निर्माण भी कराने को कहा। कलेक्टर ने ग्राउंड के आस-पास के क्षेत्र को व्यवस्थित करने तथा वाहन पार्किंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम कुमार पटेल एव अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button