छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दो साल बाद पकड़ाया बाईक चोर

दुर्ग। चोरी की मोटरसाइकिल लगभग दो साल बाद पकड़ी गई है। आदर्श नगर पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी तिलेश मोरी की मोटरसाइकिल घर के पास से लगभग दो वर्ष पूर्व चोरी चली गई थी। दुर्ग थाना पुलिस ने आरोपी को ढूढ़ निकाला और उससे चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा पल्सर को बरामद कर लिया गया है। शातिर चोर पंचराम यादव 27 वर्ष जोगी नगर पद्मनाभपुर निवासी ने मोटर सायकल चुराकर गिरवी रख दिया था। इस बीच वह मारपीट के एक अन्य प्रकरण में लगभग डेढ़ साल तक जेल में था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद गिरवी रखी मोटरसाइकिल को वापस लेकर इस्तेमाल कर रहा था। इसी बीच पुलिस की नजर उस पर पड़ी और उसे गाड़ी सहित पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी पश्चात न्यायालय के आदेश से उसे जेल भेज दिया गया।