छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद बघेल के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का जलाया गया पुतला, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

BHILAI:-दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने नेतृत्व मे गुरूवार की शाम को सुपेला चौक में चीनी सामानों की होली जलाई गई एवं चीन के राष्ट्रपति जिमपिंग का पुतला जलाया गया और देश की माटी के लिए अपने प्राणों की निछावर करने वाले वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि चीन ने जो कायराना हरकत की है उसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय सैनिकों ने दे दिया है । देश के सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर हमारी  सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर चलकर  स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना हैं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि  पूरा देश इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है अब वह भारत 1962 का भारत नहीं है अब चीन को हम सबक सिखाने की स्थिति में है। डॉक्टर दीप चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि  इस समय हम स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए एक जन आंदोलन चलाना होगा  जनहित संघर्ष समिति के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा जनहित संघर्ष समिति एक आंदोलन करेगी  और चीनी समानो  का उपयोग ना करने के लिए लोगों को जागृत करेगी आज चीन हमारे देश में लगभग 5 लाख करोड रुपए का व्यापार करता है और उन्ही पैसे से हमारे सैनिकों  की प्राणों  की आहुति ले रहा है  हम सभी को चीनी सामान का बहिष्कार के आंदोलन की आवश्यकता है जनहित संघर्ष समिति  द्वारा चीनी सामानों को सुपेला चौक में होली जलाई एवं देश के लिए अपने प्राणों को निछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी लोगों ने शपथ लिया कि भविष्य में कभी भी चीनी सामानों का उपयोग नहीं करेंगे  इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू नगर जोन अध्यक्ष भोजराम सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता  शंकर लाल देवांगन, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, विक्की शर्मा डॉक्टर दीप चटर्जी कन्हैया सोनी भोजराज सिन्हा महेश वर्मा पार्षद राजेश प्रधान नितेश मिश्रा उमेश तिवारी डॉक्टर सोमनाथभारती जयप्रकाश घनघोरकर हरिशंकर चतुर्वेदी निशू पांडे श्रीनिवास मिश्रा राजेश सिंह नरेश कुमार  टिकेंद्र  राकेश साहू संजय दुबे पी राणे अर्जुन साहू विशाल शाही अंजलि द्विवेदी प्रवीण सोनी महेश कुमार सीपी सिंह विनोद उपाध्याय अनिमा सिंह सानू जी लता गेंद्रे विजय शुक्ला राजकुमार शर्मा केसी लिंगम लोकेश पांडे  अखिलेश गुप्ता सहित प्रमुख प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button