Uncategorized
आज से जिले के नगरीय एवं ग्रामों में होगी रोका छेका अभियान की शुरुआत
आज से जिले के नगरीय एवं ग्रामों में होगी रोका छेका अभियान की शुरुआत
नारायणपुर, 18 जून 2020/ जिले में खरीफ फसल की सुरक्षा व किसानों की आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की कृषि की पारंपरिक पद्धति रोका छेका अभियान की शुरुआत प्रत्येक ग्राम स्तर तथा शहरों से होगी। मुख्यतः खरीफ फसल को खुली चराई से बचाने के लिए अपनायी जा रही रोका छेका में मवेशियों को गौशालाओं में रखा जाता है। पुनः इस पद्धति के अमल में लाने से किसान बारहमासी फसल ले पायेंगे तथा पशुधन की भी बेहतर देखभाल की जा सकेगी।
ग्राम पंचायत सीमा के भीतर निर्मित गौठान के अंतर्गत कल शुक्रवार 19 जून 2020 को पशु पालकों द्वारा मवेशियों को खुले में नहीं चराने का संकल्प लिया जायेगा। जिसके अनुसार ग्राम स्तर पर पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी और चरवाहे मिलकर ग्राम में रोका छेका की व्यवस्था करेंगे, जिससे गौठान का भी सदुपयोग सुनिश्चित होगा
नगरीय क्षेत्रों को भी आवारा पशु से मुक्त, साफ-सुथरा एवं दुर्घटना मुक्त रखने के लिए 19 जून से 30 जून तक प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ‘‘रोका-छेका संकल्प अभियान’’ चलाया जाएगा। इस दौरान पशुपालकों से अपने आसपास के वातावरण तथा शहर को स्वच्छ, साफ-सुथरा तथा दुर्घटनामुक्त रखने के लिए संकल्प पत्र भरवाया जाएगा।