छत्तीसगढ़
कोंडागाँव भाजपा: मोदी जी के सन्देश को जन जन तक पहुँचा रही है.. लता

15 जून, 2020/सबका संदेश
कोंडागाँव। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार के उपलब्धिपूर्ण व सफलतम एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर उनके संदेश को जन जन तक पहुँचाने के लिए पुर्व मन्त्री सुश्री लता उसेन्डी घर घर पहुच कर लोगों के बीच जाकर मोदी जी के किये गये कार्य को एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा लिखे गए पत्र को जन जन को वितरित किया जा रहा है। जिससे जनता बहुत बहुत ही ज्यादा खुशी जाहीर कर रहे है। प्रधानमंत्री के द्वारा लिखे गए संदेश को पाकर लोगों ने कहा कि पहली बार कोई प्रधानमन्त्री जन जन तक पत्र के माध्यम से संदेश दे रहे। इस जनसम्पर्क अभीयान मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्र सुराना, मंडल अध्यक्ष जेनेन्द्र ठाकुर, भरत चक्रधारी, तिमीर पटेल, राजु मानिकपुरी उपस्थित थे