गुटका शौकीन कोरोना पॉजिटिव घूमता रहा शहर भर प्रशासन अब तक बहा रहा पसीना

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
गुटका शौकीन कोरोना पॉजिटिव घूमता रहा शहर भर प्रशासन अब तक बहा रहा पसीना
गरियाबंद।जिला मुख्यालय में मिले दो कोरोना पॉजिटिवमें एकमहिला पुलिसकर्मियों के अलावा पुरूष भी शामिल है प्रशासनिकसूत्रों के
मुताबिक कोरोना पॉजिटिव यह शख्स रविवार को शहर भर मैं घूमता रहा गुटखा खाने का शौकीन यह शख्स कई चौक चौराहों से होकर गुजरा साथ ही उसने बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात भी की थी हालांकि प्रशासन ने उस शख्स को ऐम्स दाखिल करा दिया है वहीं शहर में तमाम हिस्सों को सैनिटाइज भी करा दिया है लेकिन उनकी हरकतों की वजह से
प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गई थी प्रशासन को देख शाम से लेकर सुबह तक शहर को सैनिटाइज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा इसके बाद भी संतुष्टि नहीं मिलीहै जिसकी वजह से कोशिशे लगातार जारी है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100