खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर देवेन्द्र यादव ने सेक्टर 3 के लोगों को दिए 48.98 लाख के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात, Mayor Devendra Yadav gifted 48.98 lakhs of various development works to the people of Sector 3

महापौर के कार्यकाल के अंतिम दिन भी विकास कार्यों की झड़ी
भिलाई / नगर निगम भिलाई के महापौर देवेंद्र यादव ने आज सेक्टर 3 के लोगों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी! सेक्टर 3 सड़क 10 अखाड़ा मैदान में आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने 48.98 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया! विधि विधान से आयोजित इस भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड के सैकड़ों लोग शामिल हुए! लोगों ने महापौर देवेंद्र यादव का फूल हार से भव्य स्वागत किया भूमि पूजन के बाद महापौर ने वार्ड के नागरिकों को संबोधित करते हुए महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि महापौर बने देखते ही देखते 5 वर्ष हो गए। भिलाई की जनता ने महज 25 वर्ष की आयु में मुझे अपने असीम प्रेम और आशीर्वाद से महापौर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। शुरुआती दिनों में स्थितियां कठिन थी, लेकिन कुछ करने का जज्बा था, नियत साफ थी। भिलाई के भलाई और विकास का वादा था और हमने किया, हम चाहते थे कि लोगों की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य करें। शुरुआती दिनों में हमने पदयात्रा के माध्यम से वार्डो का भ्रमण किया, टाउनशिप में गए, मलिन बस्तियों में गए, नेहरू नगर जैसी पॉश कॉलोनी में गए, हर जगह पहुंच कर वहां की समस्याएं जानी और आवश्यकताएं पहचानी। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से काम करना शुरू किया। महापौर श्री यादव ने कहा हम सेक्टर-1 में भव्य गार्डन बनाए हैं। सेक्टर 5 में शहीदों के याद में शौर्य स्मारक पार्क बनाया गया है। जहाँ शहीद भगत सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई गई है। म्यूजिकल फाउंटेन से लेकर ओपन जिम आदि सभी सुविधाएं है। यहाँ इस पार्क में भिलाई का सबसे ऊंचा तिरंगा लहरा रहा है। महापौर ने कहा कि निष्पक्ष रूप से पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास किया। वे हमेशा बेटा बन कर रहे, जनता से हर सम्भव संपर्क और मेल जोल बना कर रखे। कभी नेता बनने की कोशिश नहीं कि। आज महापौर के कार्यकाल का अंतिम दिन है और आज सेक्टर 3, सेक्टर 4 और विभिन्न वार्डो में भी कई विकास कार्य का भूमिपूजन कर रहे है। जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। महापौर श्री यादव ने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहेंगे और उनके साथ खड़े रहेंगे चाहे वे पद पर हो या ना हो। इस अवसर पर तुलसी साहू, पूर्व महापौर नीता लोधी, पार्षद इंदिरा वर्मा, प्रमोद प्रभाकर, एल्डरमैन नरसिंह नाथ , दुष्यंत वर्मा, सौरभ दत्ता, राकेश ठाकुर, आशीष शुक्ला, ख्वाजा अहमद सहित निगम के अधिकारी और सैकड़ो वार्डवासी उपस्थित रह।

Related Articles

Back to top button