देश दुनिया
Sushant Singh Rajput Death Updates: सुशांत के फ्लैट में पहुंची पुलिस, अंतिम संस्कार के लिए पिता के आने का हो रहा इंतजार | sushant singh rajput commit suicide in bandra residence mumbai live updates | bollywood – News in Hindi

किसी भी क़ीमत पर अपना आपा न खोएँ, नहीं तो परिवार में कभी न मिटने वाली दरार पड़ सकती है। अगर आप कोशिश करें तो आप शांति और तालमेल बनाए रखने में क़ामयाब रहेंगे। एक बंटा हुआ घर बिखर जाता है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा। परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।