छत्तीसगढ़

AAP कोंडागाँव: आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न, भर्ष्टाचार एवं संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

कोंडागाँव। कोण्डागांव में संपन्न हुई आम आदमी पार्टी की योजना बैठक आलबेडा पारा स्थित श्री परमहंस आश्रम में आम आदमी पार्टी की जिला बैठक बुलाई गई। जिसमें कोंडागांव जिले के जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल हुए इस बैठक में भ्रष्टाचार जैसे प्रमुख मुद्दों पर एवं संगठन के विस्तार और जनता के अधिकार पर विस्तार से चर्चा हुई।

कोंडागांव जिला निर्माण समिति द्वारा पूर्व में किए गए घोटाले के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोलना तय कर लिया है इस हेतु आम आदमी पार्टी की बैठक में तय किया गया कि अगले हफ्ते से चरणबद्ध तरीके से कोण्डागांव में व्याप्त फर्जीवाड़ा, फर्जी टेंडर, फर्जी नियुक्तियों और घोटालेबाज ठेकेदारों घोटालेबाज नेता एवं इन सब को शरण देने वाला भ्रस्ट चापलूस  प्रशासन के खिलाफ जमीन पर उतर कर लड़ाई आने वाले समय में लड़ी जाएगी, यह जनता का अधिकार है और इसके बिना कोई व्यवस्था सही नही हो सकती साथी यह भी तय किया गया है की जल्द ही कोंडागांव जिले में आम आदमी पार्टी जनसेवा के प्रकल्प में मोहल्ला क्लीनिक जैसे कार्यों की शुरुआत करने जा रहा है जल्द ही कोंडागांव में आम आदमी पार्टी का मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा जिसमें जनता को बेहतरीन प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी ।

इस बैठक में मुख्यतः डॉ आशुतोष पांडे प्रदेश सह संयोजक आप पार्टी छत्तीसगढ़ का मार्गदर्शन रहा आशुतोष पांडे जी ने अपने वक्तव्य में विशेषकर कोण्डागांव के भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध जोरदार आंदोलन का आवाहन करने की बात कही है और जल्द ही जैसा कि पूर्व में इस भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध हम सड़कों पर उतरते आए आगे भी जनता के अधिकार के लिए हम इन सब से लड़ते रहेंगे।

बैठक में चंद्रभान श्रीवास्तव, कमलेश सलाम, पितांबर नाग, सानू बघेल, उदय सिन्हा, उद रन सोरी, अनिल सोरी, जितेंद्र साहू, गोवर्धन पटेल, हेमंत कौशिक, पियूष देवांगन आदि प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे।

http://sabkasandesh.com/archives/58771

http://sabkasandesh.com/archives/58767

http://sabkasandesh.com/archives/58967

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button