खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुरुम के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन नाकाम
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों जमकर मुरुम का उत्खनन जारी है, मुरुम माफिया खेत बनाने के नाम पर भोले भाले किसानों को थोड़े पैसों का लालच देकर उनके खेतों से मुरुम निकालकर धड़ल्ले से व्यापार कर रहे है, जिले भर में इस तरह का अवैध कारोबार आसानी से देखा जा सकता है, ऐसे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में सम्बंधित विभाग बौना साबित हो रहा है ! ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन आम जनता और प्रतिनिधियों के माध्यम से पुलिस और खनिज विभाग में शिकायत की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी किसी प्रकार की कार्यवाही ना होना ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुया है !