छत्तीसगढ़

कवर्धा – सेक्स रैकेट विवाद पर महिला ने लगाए गम्भीर आरोप

कवर्धा- 3 दिन पहले कवर्धा में पत्रकार द्वारा शहर में चल रहे सैक्स रैकेट को लेकर खबर प्रकाशित किया गया। इसके बाद कथित तौर पर इस काम मे सलग्न महिला ने गुरुवार की रात को फोन कर महिला ने धमकी दी गई थी। इसके बाद कुछ पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर महिला द्वारा गाली गलौज करने की सूचना दी और किसी प्रकार की पत्रकार के साथ कोई अप्रिय घटना होने पर महिला की जिम्मेदारी होने की बात कही गई। पुलिस कप्तान कबीरधाम को ज्ञापन देने के दूसरे दिन यानी शनिवार की सुबह 8 बजे किरण पनागर नाम की महिला पत्रकार सूरज दास मानिकपुरी के घर मे घुसकर मार पीट करने लगी और सूरज की पत्नी और बच्चे से भी मारपीट किया गया।

इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देने के बाद पेट्रोलिंग गाड़ी से मामला शांत कराकर डॉक्टरी मुलायजा कराया गया है।

 

 

 

 

 

इस मामले में किरण पति राजु घोला ने बताया

सूरज मानिकपुरी द्वारा पिछले काफी दिनों से मुझे पैसे व सेक्स के लिए दबाव बनाता था, और मुझपर सेक्स रैकेट चलाने का झूठा आरोप लगाता था,

जिस कारण मेरे घर के लोकेसन को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया ,तो मैं उससे सिर्फ पूछने बात करने गयी थी उसकी घर नही सड़क पर बात हुई ,तो सूरज मानिकपुरी,उनकी पत्नी व भाभी ने मिलकर मेरे बाह को पकड़कर मुझसे मारपीट की गई बचाव में मेरे द्वारा झड़प हुई ,जिसकी शिकायत तत्काल मेरे द्वारा कवर्धा थाने में लिखित दी गयी है, उसी समय सूरज में भी मेरे खिलाफ बनावटी रिपोर्ट दर्ज की जिसपर मुझे 452 के धारा से जमानत करवाई हु,मुझे कानून पर पूरा भरोसा है न्याय की उम्मीद है की सूरज के उपर भी जल्द ही कानून की धारा लगे व जेल जाए-किरण पनागर

 

कवर्धा टी आई ने सबका सन्देश को बताया

किरण नाम की महिला सूरज के घर घुसकर मारपीट करने की शिकायत मिली है। महिला भी सूरज मानिकपुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मामले की जांच कर कार्रवाई कि जा रही है निष्पक्ष कार्यवाही होगी-टी आई मुकेश सोम कोतवाली कवर्धा

Related Articles

Back to top button