लॉक डाउन के तहत सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षा से संबंधित सभी क्रियाकलाप ऑनलाइन कर रहे है
शिक्षक एवं छात्र ऑनलाइन प्रतियोगितासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
भपेंद्र गोस्वामी गरियाबंद:- शिक्षक एवं छात्र सम्मान ग्रुप के तत्वाधान में वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के तहत सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षा से संबंधित सभी क्रियाकलाप ऑनलाइन कर रहे है
एवं अन्य शिक्षक क्वारेंनटाईन जगहों पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं । जिस पर उपर्युक्त ग्रुप ने सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के सम्मान के लिये जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे सिर्फ गरियाबंद जिले के समस्त छात्र छात्राएं और शिक्षक के मध्य हुए शिक्षा से सम्बंधित ऑनलाइन क्रियाकलापों की गतिविधियों एवं क्वारेंन टाईन की जिम्मेदारी की फ़ोटो को व्हाट्सएप से शेयर कर आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । जिसमे प्रथम इनाम 20000 रुपये प्रथम ग्रामीण विकास मंत्री छग एवं वर्तमान राजिम विधानसभा कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल की ओर से , द्वितीय इनाम 10000 रुपये छुरा जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा एवं नीलकंठ ठाकुर(जनपद एवं प्रदेश प्रतिनिधि सर्व आदिवासी समाज छग , तृतीय इनाम 5000 पवन फ्यूल्स छुरा , चतुर्थ इनाम 5000 नगर पंचायत छुरा उपाध्यक्ष (बीजेपी) दिनेश सचदेव (प्रो. सुपर मार्केट) , पंचम इनाम 5000 इंडियन पब्लिक स्कूल छुरा की ऒर से है । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने के लिए सिर्फ शिक्षकों के लिए 300 रुपये पंजीयन शुल्क है । विद्यार्थियों के लिए कोई भी शुल्क नही है ।
इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिये अतिरिक्त निबन्ध एवं करस्यू प्रतियोगिता का भी आयोजन है जिसमे निबन्ध में प्रथम इनाम 3000 रु भोलेशंकर जायसवाल सभापति नप छूराभाजपा , द्वितीय 2000 रु लक्की मोर्याणि , तृतीय 1000 रुपये अग्रवाल बुक डिपो छुरा , करस्यू राइटिंग में प्रथम 3000 रु रोशन फैंसी छुरा , द्वितीय 2000 पटेल आटोमोबाइल छुरा ,तृतीय 1000 आर.साहू गुप्त है । बच्चे इस प्रतियोगिता में निःशुल्क भाग ले सकते है । इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के बच्चे एवं प्रायवेट स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ाई करने वाले सिर्फ पहली से आठवीं तक के बच्चों को ही भाग लेकर अपना हुनर दिखाना है ।
पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जून है । क्रियाकलाप की ऑनलाइन शिक्षण क्रियाकलाप फ़ोटोस , निबन्ध एवं करस्यू लेखन की फोटोज को 20 जून तक व्हाट्सएप नम्बर 9644297502 पर भेज सकते हैं । प्रतियोगिता का हर क्रियाकलाप लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ऑनलाइन किया जाएगा एवं प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजक ग्रुप द्वारा ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।
प्रतिभागी निम्न नम्बर से संपर्क कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । गरियाबंद ब्लाक से ज्ञानेश तिवारी 7974480221, साहू बीमा एवं म्यूजिक प्वाइंट गरियाबंद , मैनपुर एवं देवभोग प्रतिभागी साई नाथ मेडिकल मैनपुर एव हितेश राठौर 9131753077,
फिंगेश्वर ब्लाक से नीलम मेडिकल ( राजिम रोड ) , छुरा ब्लाक से उत्तम कंप्यूटर्स सोमनाथ तारक छुरा 9644297502 , चन्द्राकर जियो टेलीकॉम शॉप एवं रिवेंद्र दीक्षित से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं । प्रतियोगिता के नियम एवं शर्त के लिए सिर्फ इसी फोन नम्बर 9644297502 पर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100