खास खबर

अपनी शिकायत करने का अनोखा तरीका लोगो मे खूब वायरल हो रहा है

सबका संदेश रिपोर्टर कवर्धा से दिलीप गुप्ता की खबर

किस कदर कवर्धा के लोग साफ पानी के लिए तरस रहे है ,इसकी एक झलक यहाँ के वाट्सएप्प भी देखने को मिल रहा है,
ये समस्या हर वार्ड की है लोग गंदे पानी पीकर बीमार हो रहे है।शरीर मे फुंसी व बालो की झड़ने की समस्या जैसे कई बीमारियों के जूझ रहे है कवर्धा वासी

ये है वो मेसग पढ़े.. :
गंदे पानी की समस्या के निराकरण के लिए कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी जी, से अनुरोध हैं कि कर्मचारी चंदू से बोल कर ,मामले की गंभीरता को देखते हुए पाइपलाइन चेंज करने का त्वरित निर्देश दिये जाये की रोज सुबह पानी बहुत गन्दा पानी आता हैं तो मोहल्लेवासियों को पानी पीने में बहुत तकलीफ होती हैं जल्दी से जल्दी ठीक करने की कोशिस करे
अध्यक्ष महोदया.
घुघरी अटल आवास

Related Articles

Back to top button