Uncategorized

ग्राम पंचायत उसड़ में फर्जी तरीके से राशि गबन करने का मामला सामने आया है

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-संवादाता–गणेश यादव (मरवाही)

ग्राम पंचायत उसड़ में रोजगार सहायक, ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाप भारी गंभीर केश लगा है जिसमे की फर्जी हस्ताक्षर कर बड़ी राशि गबन करने का मामला सामने आया है इनके द्वारा किये हुए कार्य की फर्जी मस्टररोल के जरिये से राशि गबन किया जाता है जिसमे की आम नागरिकों को

 

कानो-कान खबर नही लगता और -सबसे मजेदार बात है कि इनके मन चाहे लोगों की ही मांग पत्र रोजगार गारंटी(काम का मांग) के तहत बनवाया जाता है जिसमे की आम जनता को पता नही चले कि किस -किस आम नागरिकों का मांगपत्र भराया

 

हुआ है और सबसे मजेदार की बात है कि इनके अभ्रता बेवहार के करण कई आम लोग रोजगार गारंटी से वंचित हो जाते है

 

,और इनके द्वारा अपने खस लोगो का फर्जी मास्टर रोल बनवा के हाजरी डाला जाता है जिसमे की उनके खता में जाने वाले

 

राशि इनके हाथ मे आ जाये ऐसे कई गंभीर मामला हो सकता है ,जिसकी जाँच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पता चल पायेगा।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button