Uncategorized

स्वास्थ्य संयोजक से हुई मारपीट, संघ हुआ नाराज, सुरक्षा की मांग, कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

स्वास्थ्य संयोजक से हुई मारपीट, संघ हुआ नाराज, सुरक्षा की मांग, कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी
दसपुर। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में होम आइसोलेशन तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे व्यक्तियों की निगरानी व स्वास्थ्य जांच जैसी ड्यूटी की जिम्मेदारी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के हाथों हैं।कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट व्यक्तियों की निगरानी एवं स्वास्थ्य जांच जैसे जोखिम पूर्ण कार्य भी इनके द्वारा किए जा रहे। इन सब चुनौतीपूर्ण कार्य को करने के बाद भी क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों व उनके परिवार वालों के द्वारा स्वास्थ्य संयोजक के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम के अनुसार मुसरपुट्टा क्वॉरेंटाइन सेंटर में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राजेंद्र कुमार मरकाम के साथ हुई मारपीट से संघ खासा नाराज चल रहा है। संघ के अध्यक्ष जेठू राम नेताम ने कहा की पर्याप्त सुरक्षा संसाधनों के अभाव में हमारे साथी 24 घंटे बिना अवकाश के निरंतर सेवाएं दे रहे, अपने परिवार वह अपनी परवाह किए बगैर, जान जोखिम में डालकर खतरों से लड़ रहे हैं। इनके साथ इतनी अकेसंवेदनशील व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं होगी। संघ के द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर को आरोपी के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने एवं स्वास्थ्य संयोजक को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने की मांग की गई है। इसके लिए 5 दिवस के भीतर क्वॉरेंटाइन सेंटर में कानून एवं अनुशासन व्यवस्था में में सुधार लाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। मांग पूरी ना होने की स्थिति में पूरे जिले के 550 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरती तो कार्य बहिष्कार जैसे आंदोलन भी किये जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button