छत्तीसगढ़

कोरोनाटाइन सेंटर में मजदूरों को पूरे परिवार की तरह ख्याल रखा जा रहा

जांजगीर-पुटपुरा कान्हा तिवारीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कोरोनाटाइन सेंटर में मजदूरों को पूरे परिवार की तरह ख्याल रखा जा रहा है पुटपुरा के ग्राम पंचायत पुटपुरा के सरपंच दशरथ ठहरे एवं मितानिन द्रोपति यादव सुशीला देवी हंसराज और ग्राम पंचायत के पंच भी मौजूद तीन पंच और शिक्षक कोटवार चपरासी अन्य सहयोगी उपस्थित रहते हैं समय-समय पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं
बड़े ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है और पंच
जयकुमार प्रकाश दुर्गेश डहरिया

 


आदि उपस्थिति देते हैं बड़े ही तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं वही प्रवासी मजदूरों 32 लोगो को वही प्रतिदिन भोजन समय पर उपलब्ध करा रहे हैं बीच-बीच में नाश्ता भी दिया जाता है नाश्ते में कभी मिक्चर कभी बड़ा अभी भजिया आदि दी जाती है जिससे प्रवासी मजदूरों में बड़े ही खुशी का माहौल बना हुआ है हलवा पूड़ी भजिया उनकी मनपसंद की सब्जियां भी बनवाई जाती है आदि दिया जा रहा है बड़ी ही सराहनीय

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button